Pages
14 Pages
और जब यह प्रमाणित हो जाता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज आधुनिक प्रबंधन के महागुरु, महासाधक व संस्थापक थे तो उनके प्रबंधन-सूत्रों को हमेशा याद रखने व उन्हें अपने संगठन में लागू करने की आवश्यकता है। आज के अस्थिर व अनिश्चित विश्व में हर प्रकार के संगठन के लिए कुशल प्रबंधकों व नेतृत्वकर्ताओं की आवश्यकता अधिक महत्त्वपूर्ण हो गई है, इस 21वीं शताब्दी में किसी भी संगठन को उसमें काम करनेवाले लोग ही विश्वस्तरीय संगठन बना सकते हैं। लेकिन विशेष रूप से व्यावसायिक संगठनों के ढुलमुल व्यापार-व्यवहारों को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनमें प्रबंधन के आधारभूत सिद्धांतों को ठीक प्रकार से समझा व लागू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज ही मार्गदर्शक प्रेरणा-पुरुष हो सकते हैं।